जम्मू कश्मीर पुलिस के बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह, आतंकवादी नावीद बाबू, रफी और इरफान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से देवेंद्र सिंह और उसके साथी आतंकियों को फिर से 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही देवेंद्र सिंह को दिल्ली लाया जा सकता है.
देवेंद्र सिंह ने सुनवाई के दौरान एनआईए कोर्ट में कहा कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि जेल में कई आतंकी बंद है, जिनसे उनकी जान को खतरा है. गुरुवार को बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर नवीद बाबू और उसके सहयोगी मोहम्मद रफी व इरफान को रिमांड की अवधि खत्म होने से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में गुरुवार को पेश किया गया. सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र सिंह की पुलिस रिमांड गुरुवार को खत्म हो रही थी. इसलिए उसे और उसके आतंकी साथियों को अदालत में पेश किया गया.