आम आदमी पार्टी ने लांच किया 'अमित शाह का उल्टा चश्मा डॉट कॉम' वेबसाइट

आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर जवाब देने के लिए व्यंग्य अभियान की शुरूआत की है. पार्टी ने इस अभियान के जरिए गृहमंत्री अमित शाह द्वारा केजरीवाल सरकार पर लगाए गए आरोपों का व्यंगात्मक अंदाज में जवाब दिया है. गृहमंत्री अमित शाह का कहना था कि केजरीवाल सरकार में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.


पार्टी ने 'www.amitshahkaultachashma.com' नाम से एक वेबसाइट लांच किया है. वेबसाइट पर पार्टी ने स्कूल, अस्पताल, रैन बसेरा, स्ट्रीट लाइट की दिल्ली में पहले के हालात और केजरीवाल सरकार आने के बाद बदले हालात की 7 तश्वीरें जारी की हैं.


इसे पढ़ें... देश का पहला गांव, जिसने पारित किया CAA और NRC के खिलाफ प्रस्ताव


आम आदमी पार्टी ने चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार में व्यंग्यात्मक अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, 'अमित शाह को अपने उल्टे चश्मे से देखने में दिक्कत हो रही है. तभी तो उन्हें दिल्ली में लगे सीसीटीवी कैमरे नहीं दिखाई दिए. इसीलिए वह एक नहीं, बल्कि दो बार सीसीटीवी कैमरे में पकड़े गए. बीते दिनों अमित शाह ने कहा था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कोई काम नहीं हुआ. इतना ही नहीं, अमित शाह जी ने झूठे वीडियो भी दिखाए. इसलिए आम आदमी पार्टी ने सोचा कि क्यों न दिल्ली के लोगों को अमित शाह का उल्टा चश्मा साफ करने का मौका दें.'


पार्टी ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि 'www.amitshahkaultachashma.com' पर जाएं और अमित शाह का उल्टा चश्मा साफ कर उन्हें दिल्ली में हुए काम को दिखाने में मदद करें. पार्टी का कहना है कि कोई भी इस वेबसाइट पर जा सकता है और उपलब्ध सामग्री को देख सकता है. आप इस व्यंग्य अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम लोगों तक