कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी (निष्कासित) देवेंद्र सिंह को 15 दिन के लिए एनआईए की रिमांड में भेज दिया गया है. देवेंद्र सिंह के अलावा हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को भी रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को गुरुवार को जम्मू की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया.
निष्कासित डीएसपी देवेंद्र सिंह को गुरुवार को कुलगाम से जम्मू लाया गया जहां उसकी एनआईए कोर्ट में पेशी हुई. रिमांड पर लिए जाने के बाद देवेंद्र सिंह और अन्य तीन आतंकियों से एनआईए पूछताछ करेगी. पूछताछ करने के बाद एनआईए देवेंद्र सिंह को दिल्ली लेकर जाएगी. इससे पहले देवेंद्र सिंह से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी जिसमें संदिग्ध सामान बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें: महबूबा की बेटी इल्तिजा ने लगाया आरोप- सुरक्षाकर्मी मुझे कर रहे हैं परेशान
बता दें, देवेंद्र सिंह से जुड़ा मामला सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है, इसलिए मामले पर से पर्दा उठाने के लिए जांच की जिम्मेदारी एनआईए ने संभाली है. एनआईए जांच का आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिया है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. देवेंद्र सिंह का संबंध क्या पाकिस्तानी आतंकियों से भी है, एनआईए इस दृष्टिकोण से भी अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें: DSP देवेंद्र सिंह केस: NIA ने श्रीन