दिल्ली के चुनावी दंगल का काउंटडाउन जारी है. शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, राजनीतिक दलों का प्रचार खत्म हो गया है और अब जिम्मेदारी चुनाव आयोग, पुलिस की है. दिल्ली पुलिस ने चुनाव को लेकर कड़ी तैयारियां की हैं, जिससे मतदाता को कोई दिक्कत ना आए. 40 हजार से अधिक दिल्ली पुलिस के जवान चुनावी ड्यूटी में लगाए गए हैं, इसके अलावा होम गार्ड्स की भी ड्यूटी लगी है. दिल्ली चुनाव को लेकर पुलिस की क्या तैयारी है, जानिए...
• करीब 40 हजार पुलिस के जवान चुनावी ड्यूटी पर लगाए गए हैं, इसके अलावा ईवीएम-पोलिंग बूथ की सुरक्षा अलग से है. करीब 19 हजार होम गार्ड्स की ड्यूटी भी दिल्ली में लगाई गई है.
• ईवीएम, संवेदनशील बूथ और काउंटिंग सेंटर्स की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल की तैनाती.
• कुल 2689 पोलिंग बूथ में से 545 संवेदनशील हैं, 21 काउंटिंग सेंटर को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है.