दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान अभी भले नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चुनाव अभियान शुरू हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स दिए. अमित शाह ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जनता को झांसा सिर्फ एक बार दिया जा सकता है, बार-बार नहीं. केजरीवाज ने बार-बार जनता को झांसा दिया. उसके बाद नगर निगम के चुनाव हुए तो AAP का सूपड़ा साफ हो गया और बीजेपी का झंडा लहराया.
मोहल्ला मीटिंग कर लड़ेंगे चुनाव
अमित शाह ने कहा, बाकी पार्टियों के लिए चुनाव सत्ता प्राप्त करने का साधन हो सकता है लेकिन बीजेपी लोकतंत्र में विश्वास करती है. हम मानते हैं कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास दिल्ली के घर-घर में जाकर हमारी नीतियां जनता तक पहुंचाने का मौका है. बीजेपी को चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, बल्कि घर-घर जाकर लड़ना है. मोहल्ला मीटिंग करके लड़ना है. इस मोहल्ला मीटिंग की शुरुआत मैं ही करने जा रहा हूं.