क्रिकेट से दूर एमएस धोनी नए अंदाज में नजर आए. उनके इस अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है. एसएस धोनी पत्ती से सीटी बजाते नजर आए. जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर में सोलर पावर सुविधा, सी थ्री फिटनेस हब और द अपटाउन कैफे का उद्घाटन किया गया. ये उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और एमएस धोनी ने किया. इस दौरान लोगों ने धोनी को खूब चीयर किया.
उद्घाटन करने के बाद सीएम हेमन्त सोरेन और धोनी कैफेटेरिया में पहुंचे. जहां सीएम और धोनी पत्ती से सीटी बजाने की कोशिश की. धोनी काफी देर तर पत्ती से सीटी बजाने की कोशिश करते दिखे, जिसके बाद दोनों ने साथ कॉफी पी. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
स्कूली छात्राओं ने डांस करते हुए याद किया 3 का पहाड़ा