योगगुरु बाबा रामदेव ने NDTV से बात करते हुए नागरिकता संशोधन कानून, जेएनयू सहित कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. रामदेव ने CAA के मुद्दे पर कहा कि यह देश जितना BJP और नरेंद्र मोदी का है, उतना ही विपक्ष का भी, ऐसे आंदोलन से विदेश में देश की बदनामी होती है. शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बाबा रामदेव ने कहा कि सड़क के ऊपर धरना प्रदर्शन ठीक नहीं है. जितना हिन्दू को रहने का अधिकार है उतना ही मुस्लिमों को भी इस देश में रहने का अधिकार है. उन्हें डर क्यों है? देश में काल्पनिक भय तैयार किया जा रहा है.
बाबा रामदेव ने जेएनयू के मुद्दे पर कहा कि छात्र का काम आंदोलन करना नहीं है. छात्र अगर यह काम करेंगे तो राजनीतिक दल बेरोजगार हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आज़ादी के नारे जिन्ना वाली तो देश के साथ धोखा और गद्दारी है. छात्रों को देश निर्माण के कार्य में लगना चाहिए. विदेशों में ऐसे आंदोलनों से देश की बदनामी होती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बाबा रामदेव ने सभी राजनीतिक दलों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया है. विपक्ष को 2024 तक इंतजार करनी चाहिेए.