दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को बूथ कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र दिया. इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बाकी पार्टियों के लिए चुनाव सत्ता प्राप्त करने का साधन हो सकता है. लेकिन भाजपा लोकतंत्र में विश्वास करती है.
अमित शाह ने कहा, हम मानते हैं कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास मौका है कि दिल्ली के घर-घर में जाकर सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं.